
Class 10th Biology हमारा पर्यावरण VVI MCQ question 2022
Bihaar Board Help4Exam :- Matric Exam 2022 Ka vvi Question | Class 10th Matric Exam Objective Question | Matric Pariksha 2022 ka objective prashn | 2022 में मैट्रिक का परीक्षा | मैट्रिक का मॉडल पेपर 2022 | मैट्रिक का क्वेश्चन पेपर 2022 | class 10th important question 202 1| Bihhar Board Help4Exam
[ 1 ] पारितंत्र के जैविक घटकों की श्रेणियां निम्न में से कौन है ?(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटक
(d) ये सभी
Answer – D
[ 2 ] ओजोन परत महत्वपूर्ण है , क्योंकि वह अवशोषित करती है ?
(a) सूर्य की ऊष्मा को
(b) पराबैंगनी किरणों को
(c) उष्मा को
(d) अवरक्त किरणों को
Answer – B
[ 3 ] जीवाणु एवं कवक कहलाते हैं ?
(a) उपभोक्ता
(b) आहार श्रृंखला
(c) उत्पादक
(d) अपघटक
Answer – D
[ 4 ] प्रत्येक पारितंत्र होता है ?
(a) अस्थायी तंत्र
(b) प्रगतिशील तंत्र
(c)गतिशील तंत्र
(d) गत्यात्मक तंत्र
Answer – D
[ 5 ] कृत्रिम पारितंत्र का उदाहरण है ?
(a) झील, तालाब
(b) वन, तालाब
(c) बगीचा,खेत
(d) सभी सही है
Answer – C
[ 6 ] सौर ऊर्जा जीवमंडल में निम्न में से किसके द्वारा प्रवेश करती है ?
(a) हरे पौधे
(b) कवक
(c) बैक्टीरिया
(d) जन्तु
Answer – A
[ 7 ] वैसे जीव जो पौधे एवं जन्तु दोनों का भक्षण करते हैं कहलाते हैं ?(a) उभयचर
(b) मांसाहारी
(c) शाकाहारी
(d) सर्वभक्षी
Answer – D
[ 8 ] वनों की अधिक कटाई का परिणाम होगा ?
(a) भूस्खलन
(b) भूमि अपरदन तथा बाढ़
(c) कम वर्षा
(d) उपरोक्त सभी
Answer – D
[ 9 ] निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है ?
(a) पॉलिथीन गैस
(b) सूखे घास पत्ते
(c) रबड़
(d) प्लास्टिक की बोतलें
Answer – B
[ 10 ] निम्नांकित में से किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे ?
(a) नील हरित शैवाल
(b) फूल और पत्ते
(c) हरे पौधे
(d) जंगली जानवर
Answer – D
[ 11 ] चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था ?
(a) जल को
(b) मिट्टी को
(c) वृक्षों को
(d) बिजली को
Answer – C
[ 12 ] ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 1
(d) 2
Answer – A
[ 13 ] निम्नलिखित में कौन सा प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है ?(a) तालाब
(b) फसल
(c) जंगल
(d) झील
Answer – C
[ 14 ] कौन सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
[ 15 ] कौन सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ?
(a) केले का छिलका
(b) थर्मोकोल
(c) टिशू पेपर
(d) इनमें से सभी
Answer – B
[ 16 ] ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है ?
(a) तापीय विकिरण
(b) अवरक्त विकिरण
(c) पराबैंगनी विकिरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
[ 17 ] जीवमंडल में उर्जा का एकमात्र स्रोत है ?
(a) सूर्य का प्रकाश
(b) अणु
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) विद्युत
Answer – A
[ 18 ] निम्न में कौन आहार – श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
(a) घास ,गेहूं तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
Answer – B
[ 19 ] परिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है ?(a) बहुदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) एकदिशीय
(d) किसी भी दिशा में
Answer – C
[ 20 ] वन – परिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं :
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) तृतीयक उपभोक्ता
Answer – B
[ 21 ] वायुमंडल कितने परतों में बांटा हुआ है ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) तीन
Answer – B
[ 22 ] पादप खाने वाले जीव को कहते हैं ?
(a) सर्वाहारी
(b) शाकाहारी
(c) मांसाहारी
(d) इनमें सभी
Answer – A
[ 23 ] पराबैंगनी किरण के कारण मनुष्य में कौन सा रोग उत्पन्न होता है ?
(a) त्वचा कैंसर
(b) एड्स
(c) टॉइफाइड
(d) मलेरिया
Answer – A
[ 24 ] सूर्य के द्वारा निकला हुआ पराबैंगनी किरण कहां अवशोषित होता है ?
(a) ओजोन परत में
(b) आयन परत में
(c) क्षोभ परत में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
[ 25 ] निम्न में से कौन से समूह में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ है ?(a) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(b) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(c) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(d) केक लकड़ी एवं घास
Answer – (a&d)
[ 26 ] इनमें से कौन मानव निर्मित जैव निम्नीकरण है ?
(a) बायोगैस
(b) मिथेन
(c) ऑक्सीजन
(d) CFC
Answer – A
[ 27 ] किसी परिस्थितिक तंत्र में ग्रहण करनेवाले होते हैं ?
(a) उत्पादक
(b) सूक्ष्मजीव
(c) उपभोक्ता
(d) अपघटनकर्ता
Answer – A
[ 28 ] निम्नलिखित में कौन अजैव निम्नीकरण है ?
(a) कपड़ा
(b) कागज
(c) लकड़ी
(d) प्लास्टिक
Answer – D
[ 29 ] निम्न में से कौन से पर्यावरण के जैविक घटक नहीं है ?
(a) वायु
(b) पौधे
(c) जंतु
(d) मनुष्य
Answer – A
[ 30 ] प्रकृति में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है ?
(a) कागज
(b) कोयला
(c) सूर्य
(d) पानी
Answer – C
MATRIC EXAM 2021 QUESTION PAPER
1 | जैव प्रक्रम |
2 | नियंत्रण एवं समन्वय |
3 | जीव जनन कैसे करते हैं |
4 | अनुवांशिकता एवं जैव विकास |
5 | हमारा पर्यावरण |
6 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन |